Sunday, January 16, 2022

Agra is a major center of historical, natural and religious tourism : ऐतिहासिक, प्राकृतिक और धार्मिक पर्यटन का केंद्र आगरा

Hello friends,
अब हम आपको अपने मायके लिए चलते हैं. यानी कि अब हम आपको आगरा की सैर करवाएंगे. उत्तर प्रदेश में युमना नदी के किनारे स्थित आगरा एक ऐतिहासिक शहर है. इस शहर को मोहब्बत की नगरी के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि यहां पर सच्ची मुहब्बत की निशानी ताजमहल स्थित है, जोकि शाहजहां ने अपनी मरहूम बीवी की याद में बनवाया था. हालांकि आजकल लोग अपनी बीवियों को आफत मानते है( jokes apart 😜) और मजाक मजाक में अपनी बीवियों को बोल देते है कि हम भी बनवा देंगे ताजमहल तुम्हारी याद में, तुम एक बार मर के तो दिखाओ.
तो आईये जानते है आगरा के सबसे लोकप्रिय पर्यटक स्थल के बारे में–

ताजमहल-Tajmahal
ताज महल 42 एकड़ में फेला हुआ है और यह 22 सालों में बनकर तैयार हुआ था. इसको बनाने में 20 हजार मजदूर लगाए गए थे. इसके निर्माण में 28 तरह के पत्थरों का इस्तेमाल किया गया था इसी कारण यह तीन रंग बदलता है सुबह गुलाबी, दिन में सफेद और पूर्णिमा की रात को सुनहरा नजर आता है इसके नीचे मुमताज और शाहजहाँ की कब्र बनी हुई है जो यहाँ का मुख्य आकर्षण है. ताजमहल का डुप्लीकेट भी है जो औरंगाबाद में बना हुआ है जिसे मिनी ताजमहल के नाम से जाना जाता है. PC: Google Image

मेहताब बाग– Mehtab bagh
महताब बाग को चाँदनी बाग के नाम से भी जाना जाता है यह ताजमहल के विपरित दिशा में स्थित है यह 25 एकड़ में बना हुआ एक खुबसूरत बाग है जिसमें 40 पौधों की प्रजातियाँ है इस बाग के बीचों बीच एक तालाब है जिसमें ताजमहल का बहुत ही खुबसूरत प्रतिबिंब दिखाई देता है यह एक बहुत ही शांत जगह है जहाँ पर आप अच्छा समय बिता सकते हो इस बाग का निर्माण शाहजहाँ ने 1631 ई से 1635 ई में करवाया था. PC: Google Image


आगरा का किला– Agra Fort
आगरा का किला यहाँ का एक और मुख्य आकर्षण है इस किले का निर्माण 1573 ई मे अकबर ने करवाया था. इस किले को बनने में लगभग 8 साल का समय लगा था. यह किला ताजमहल से लगभग 2.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इस भव्य किले का निर्माण लाल बलूवा पत्थर से किया गया है और यह किला बिल्कुल दिल्ली के लाल किले के जैसा बना हुआ है इस लिए इसको आगरा का लाल किला भी कहा जाता है. लगभग सभी मुगल सम्राट अकबर, शाहजहां, हुमायुं, औरंगजेब आदि इसी किले मे रहा करते थे औरंगजेब ने अपने पिता शाहजहां को इसी किले मे नजर बंद किया था. इस किले के मुसम्मन बुर्ज में लगे संगमरमर के झरोखें से ताजमहल का बहुत ही खुबसूरत द्दश्य दिखाई देता है. कहा जाता है कि यही से ताजमहल को देखते हुए शाहजहां की मृत्यु हुई थी पर्यटकों के लिए इस महल में देखने के लिए बहुत सारी जगह है जैसे दिवान-ए-आम, दिवान-ए-खास, अंगूरी बाग, जहांगीरी महल, मछली भवन, खास महल, मीना मस्ज़िद, रंग महल आदि. PC: Google Image

अंगूरी बाग– Angoori Bagh
अंगूरी बाग आगरा में घूमने की जगह में से एक है जो आगरा किले के परिसर में स्थित है. भव्य उद्यानों का निर्माण 1637 में किया गया था ताकि शाहजहाँ शाम को आराम से टहल सके। उद्यान का निर्माण चारबाग शैली में किया गया है, जिसमें चार कक्ष हैं और जटिल ज्यामितीय पैटर्न हैं. उस समय बाग में सबसे रसीले अंगूर उगाए जाते थे जिनका उपयोग सम्राट के लिए शराब बनाने के लिए किया जाता था. PC: Google Image

अकबर का मकबरा-Akbar’s Tomb 
आगरा का एक और पर्यटक स्थल अकबर का मकबरा. यह आगरा से 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. अकबर की एक इच्छा थी कि उसकी मृत्यु के बाद उसके नाम से एक मकबरा बनाया जाए. इस लिए उनकी मृत्यु के बाद उनके पुत्र जहाँगीर ने 1613 ई में इस मकबरे का निर्माण करवाया था. इस मकबरे को लाल बलूवा पत्थर से बनवाया गया है. यही पर अकबर को दफन किया गया था. PC: Google Image

मरियम का मकबरा-Mariam’sTomb 
आगरा से 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मरियम का मकबरा यहाँ का एक और पर्यटक आकर्षण है. यह यहाँ स्थित अकबर के मकबरे से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित है जो की मुगल वास्तुकला का एक नमूना है. यह जोधा बाई का मकबरा है. अकबर ने जोधा को "मरियम जमानी" के खिताब से नवाजा था, इसलिए इस मकबरे को मरियम का मकबरा कहा जाता है. बिना गुम्बद के इस मकबरे का निर्माण 1623 ई मे जहांगीर द्वारा अपनी मां की याद में करवाया गया था. PC: Google Image

बुलंद दरवाजा-Buland darwaja
आगरा से लगभग 35 किलोमीटर दूर फतेहपूर सिकरी मे स्थित बुलंद दरवाजा, अकबर ने गुजरात पर हुई विजय की खुशी में बनवाया था. यह वास्तुकला का एक बेजोड़ नमूना है. लाल बलूवा पत्थर से बने इस दरवाजे को देखने हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक यहाँ आते है यह दरवाजा विश्व का सबसे बड़ा प्रवेश द्वार भी है. PC: Google Image

पंच महल–Panch mahal
फतेहपुर सीकरी के पश्चिमी छोर पर स्थित पांच मंजिला इमारत है पंच महल. इस महल को अकबर की रानियों के लिए बनवाया गया था. यहां से वो ठंडी हवा का मज़ा लेती थीं. मुगल परिवार की महिलाओं के लिए इसमें 176 खंभे भी लगाए गए थे ताकि वे बाहर के खूबसूरत नज़ारे और ठंडी हवा का लुत्‍फ उठा सकें. ये पूरी इमारत हवादार है और गर्मी के मौसम में आगरा के इस महल का मज़ा ही कुछ और है. कहा जाता है कि इस महल के आंगन में अकबर लड़कियों का नृत्‍य देखते हुए चेकर बोर्ड खेलते थे. PC: Google Image

चीनी का राउजा–chini ka rauza
इसका निर्माण शाहजहां के राज दरबार के प्रधानमंत्री और अल्‍लामी के महान कवि मौलाना शुक्ररल्‍लाह शिराजी द्वारा करवाया गया था. उन्‍हें स्‍वयं के मकबरे का निर्माण करवाने का शौक था और इसलिए उन्‍होंने 1635 में चीनी का राउजा का निर्माण करवाया. इसे चीन का किला भी कहा जाता है.प्रधानमंत्री ने इस इमारत के निर्माण के लिए चमकीला टाइलों को चुना था. इस मकबरे की वास्तुकला को अपरंपरागत माना जाता है क्योंकि इसमें एक अप्राकृतिक गुंबद है. PC: Google Image

अगर आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आए तो कृपया कमेंट करके हमे अवश्य बताएं.


1 comment:

कर्नाटक : बैंगलोर से बनाएं इन खूबसूरत गंतव्यों का प्लान : Best Weekend Getaways near Bangalore

वीकेंड आने वाला है, तो आपने वीकेंड का प्लान बना लिया क्या या फिर अभी भी सोच ही रहे हैं। आप लोगो की तरह मै भी हर वीकेंड यही सोचती...